Jharkhand Politics : खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण से पहले चढ़ा सियासी पारा
Jan 16, 2023, 09:55 AM IST
Hemant Soren Johar Yatra : खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे दौर की शुरुआत से पहले ही झारखंड का सियासी ( Jharkhand Politics ) पारा चढ़ने लगा है... सत्ताधारी दल इस यात्रा को पहले चरण की तरह ही लोगों का भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद जता रहा है...वहीं बीजेपी (JMM Vs BJP) इसे नौटंकी बता रहा है... साथ ही इसे जनता की आंखों में धूल जोड़ने वाली यात्रा बताया है...देखिए पूरी ख़बर...