BJP सांसद रमा देवी द्वारा लालू यादव पर लगाए गंभीर आरोप पर आई राजनैतिक दलों की प्रतिक्रिया, देखें वीडियो
Oct 18, 2023, 15:44 PM IST
बीजेपी सांसद रमा देवी ने अपने पति बृज बिहारी प्रसाद के मौत को लेकर लालू यादव पर हत्या कराने का आरोप लगाया था. महागठबंधन की पार्टियों ने कहा रामा देवी की हार तय है. रामादेवी महागठबंधन से टिकट लेने के प्रयास में है, नहीं मिलने पर दे रही है ऐसे बयान.