लालू यादव और परिवार की जमानत पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आई सामने, देखें पूरी रिपोर्ट
Mar 16, 2023, 12:22 PM IST
लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को कोर्ट से जमानत मिलने पर अलग-अलग राजनीतिक नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि राबड़ी देवी मीसा भारती को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरजेडी विधायक लालू यादव कल बिहार विधानसभा के बाहर लड्डू बांट रहे थे. जबकि भाजपा विधायक पहले से ही धरने पर बैठे थे। राजद विधायक भी उन्हें लड्डू खिलाने गए। इस पर राजद विधायक और भाजपा विधायक के बीच कहासुनी हो गई। वहीं, इस सियासी उठापटक के बीच विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.