Nityanand Rai पर Tejashwi Yadav के बयान से Bihar में सियासी बवाल
Jul 20, 2022, 11:55 AM IST
बिहार में सियासी घमासान लगातार जारी है | बीते ही दिनों तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav) ने नित्यानंद राय (Nityanand Rai) को लेकर बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा कि 'नित्यानंद (Nityanand) जी जब मंत्री नहीं बने थे तब हमसे मिले थे, हमको कहा था कि हमको अपने पार्टी में ले लीजिये, यहां मन नहीं लग रहा है'| इस बयान के बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal )ने भी पलटवार किया और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोला ...