बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर झारखंड में सियासी बवंडर, देखें पूरी रिपोर्ट
May 21, 2023, 20:11 PM IST
राज्य में एनआरसी का मुद्दा एक बार फिर गर्म है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के मद्देनजर एनआरसी लागू करने को लेकर बीजेपी ने अपना सियासी बयान दिया है. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार आती है तो वह एनआरसी लागू करवाएंगे. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. लोगों को बरगलाने और भटकाने को लेकर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. उन्होंने असम समेत अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि आज वहां क्या स्थिति है सभी जानते हैं.