Jharkhand में सियासी सस्पेंस बरकरार
Sep 08, 2022, 06:44 AM IST
Jharkhand Political Crisis: झारखंड में जारी सियासी उठापटक के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में एक बार फिर विश्वास मत का प्रदर्शन कर अपनी सरकार को सुरक्षा की लक्ष्मण रेखा से बांध लिया है, राज्य में ह्लसत्ताहरणह्व के लिए बढ़ रहे कदमों को उन्होंने फिलहाल ठिठकने पर मजबूर कर दिया है, इस बीच राज्य में चल रहे सियासी सस्पेंस पर जुबानी जंग तेज हो गई है, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दावा किया है कि 'राज्यपाल रमेश बैस पर केंद्र का दबाव है'...सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार भी तेज हो गए हैं...देखिए पूरी ख़बर !