Jharkhand में सियासी सस्पेंस बरकरार
Oct 12, 2022, 07:55 AM IST
झारखंड में राजनीतिक सस्पेंस के बीच राज्यपाल के बयान के बाद एक बार फिर झारखंड में राजनीतिक घमासान शुरू होगा. दरअसल, सरायकेला के आदिपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राजभवन और राज्य सरकार के रिश्तो पर खुलकर बात की, मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने साफ कहा कि 'लिफाफा कब खुलेगा, ये मेरी मर्जी है', महामहिम के इस बयान पर सियासत शुरू हो गयी है....देखिए पूरी ख़बर !