Jitan Ram Manjhi के बयान पर Bihar में सियासी घमासान.Tejashwi yadav ने दी सफाई
Oct 25, 2022, 12:22 PM IST
Bihar Politics : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) के बयान पर बिहार में सियासी घमासान जारी है....मांझी के बयान- 'नीतीश ( Nitish Kumar ) अगर NDA के साथ जाएंगे तो हम नीतीश के साथ होंगे' वाले बयान पर जहानाबाद में तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने सफाई देते हुए कहा-'महागठबंधन ( Mahagathbandhan )पूरी तरह से मजबूत है...मांझी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है'...देखिए पूरी ख़बर...