जातीय जनगणना पर बिहार में सियासी घमासान जारी, RLJD ने लालू यादव पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप
Oct 11, 2023, 21:01 PM IST
जाति आधारित गणना के रिपोर्ट के खिलाफ सड़क पर आज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLJD उतरेगी. पटना को छोड़ बिहार के 37 जिलों में जेपी जयंती के अवसर पर आज RLJD राज्य भर में धरना प्रदर्शन करेगी. सभी जिलों के मुख्यालयों पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता धरना देंगे.