Tawang में सेना के शौर्य पर सियासी घमासान
Dec 17, 2022, 15:44 PM IST
तवांग में सेना के शौर्य पर सियासी घमासान जारी है...एक तरफ जहां केंद्र सरकार तवांग में सेना के सौर्य की बखान कर रही है...तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस तवांग मामले पर कई सवाल खड़े कर रही है...बात इतनी बढ़ गई की बीजेपी ने राहुल गांधी की तुलना जयचंद से की है...देखिए पूरी ख़बर...