मनोज झा के कविता पाठ पर नहीं थम रहा सियासत, BJP विधायक ने दी गला उतारने की धमकी
रोहित Sep 28, 2023, 19:51 PM IST Manoj Kumar Jha Poetry: आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) के कविता पाठ पर सियासत कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब बीजेपी विधायक मनोज झा को धमकी दे रहे हैं. बीजेपी विधायाक राघवेंद्र प्रताप ने कहा कि मनोज झा राजपूत समाज से मांफी मांगे. आगे उन्होंने क्या कुछ कहा. देखिए इस वीडियो में.