Vinod Tawde और Smriti Irani के Patna दौरे पर गरमाई सियासत
Sep 18, 2022, 16:00 PM IST
बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल बढ़ गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना आ रही हैं. उनके साथ बिहार भाजपा के नये प्रभारी विनोद तावड़े भी पटना पहुंच रहे हैं. बिहार भाजपा के नये प्रभारी बनने के बाद विनोद तावड़े पहली बार बिहार आ रहे हैं. ऐसे में विनोद तावड़े का आना बेहद खास माना जा रहा है....देखिए पूरी ख़बर !