एग्जिट पोल पर झारखंड में सियासत
Dec 01, 2023, 14:53 PM IST
देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हो गए और तमाम प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है और इस पिटारे से 3 दिसंबर को फैसला आएगा, लेकिन इससे पहले पांच राज्यों में हुए चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एक्सिट पोल के आए नतीज़ों में एक तरफ बीजेपी में खुशी है तो वहीं कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन अपनी जीत को लेकर कॉफिडेंट नज़र आ रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि भले ही चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन एग्जिट पोल के रुझान भाजपा के लिए उत्साहवर्धक है हम दोबारा सरकार बना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में अगर हमारी वापसी हो रही है. इधर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि पांच राज्यों के एग्जिट पोल ने बीजेपी को एग्जिट का रास्ता दिखा दिया है.