नए संसद भवन पर बिहार में सियासत तेज, उद्घाटन से पहले नराज हुए कई नेता
May 26, 2023, 12:11 PM IST
नए संसद भवन के उद्घादन से पहले बिहार में लगातार बहिष्हार की चिंनगारी सुलग रही है. JDU और RJD समेत कुल 19 पार्टीयों ने उद्घाटन कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया है. ऐसे में अब BJP ने भी बिहार की महागठबंधन सरकार के खिलाभ मोर्चा खोल दिया है. BJP ने पूछा कि विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन नीतीश कुमार ने क्यों किया था. वार पलटवार का दौर जारी है. लेकिन इन सब के बीच उद्घाटन का विरोध जम कर हो रहा है.