Begusarai गोलीकांड पर सियासत तेज
Sep 17, 2022, 21:44 PM IST
Begusarai Firing Case: मंगलवार को बेगूसराय में गोलाकांड हुआ. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना के 48 घंटों बाद पुलिस ने सभी चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.... लेकिन इनसब के बीच मामले पर सियासत लगातार जारी है, जहां एक ओर बीजेपी मामले की CBI जांच को लेकर अड़ी हुई है तो वहीं ललन सिंह ने कहा कि 'बीजेपी को साजिश खुलने का डर'...देखिए पूरी ख़बर !