Jharkhand की सियासत संथाल हुई शिफ्ट
Oct 09, 2022, 22:00 PM IST
Jharkhand Politics: झारखंड में सियासी गतिरोध तो अब थम गई है, लेकिन बीजेपी ने आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी इन दिनों जेएमएम का गढ़ कहे जाने वाले संथाल को भेदने में जुटी है. बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी लगातार संथाल को दौरा लगातार कर रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि झारखंड की सियासत में सत्ता का रास्ता संथाल से होकर ही जाता है. इसलिए बीजेपी की ने संथाल में अभी से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया है....देखिए पूरी रिपोर्ट !