Bihar में पोस्टर लगाकर `क्रेडिट` पर सियासत
Dec 22, 2022, 23:22 PM IST
बिहार में भाजपा और महागठबंधन के बीच पोस्टर वार की शुरुआत हो गई है. इसके बाद से सियासी गली में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं तो दूसरी ओर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. असल में बिहार भाजपा ने पटना में एक पोस्टर लगाया है. जिस पर महागठबंधन और अपने शासन की तुलना की हुई है.इस पर लिखा है, जो कहा वह किया, तो वहीं महागठबंधन के लिए 'सिर्फ ठगा' नाम से शीर्षक बनाया है. दोनों ही शीर्षकों में बिंदुवार तरीके से अपनी उपलब्धियां और महागठबंधन की नाकामियों का जिक्र है. इसके साथ ही महागठबंधन को फर्जी दावा करने वाली पार्टी भी बताया है.....देखिए पूरी ख़बर !