JP Birth Anniversary: जेपी की जयंती...क्रेडिट की होड़
Oct 04, 2022, 04:55 AM IST
लालू यादव, नीतीश कुमार, सुशील मोदी, शरद यादव (Lalu Prasad Yadav, Nitish Kumar, Sushil Modi, Sharad Yadav) जैसे नेता जेपी आंदोलन (JP movement) से निकले. जय प्रकाश नारायण ने क्रांति की ऐसी मशाल जलाई , जिसकी लौ भारत की राजनीति में आज भी प्रज्जवित है. अब जेपी की जयंती (jayaprakash narayan birth anniversary) पर क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है.