बिहार में रमजान को लेकर जारी आदेश पर सियासत हुई तेज, बीजेपी ने सारकार के मंशे पर उठाए सवाल
Mar 19, 2023, 12:33 PM IST
एक तरफ बिहार सरकार ने रमजान को लेकर फरमान जारी कर मुस्लिम सरकारी सेवकों के दफ्तर आने-जाने का समय बदल दिया... वहीं दूसरी तरफ सियासी बवंडर खड़ा हो रहा है.... इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दावा किया कि जदयू सरकार के अधिकारी और राजद कार्यकर्ताओं का पीएफआई से गठबंधन है... हिंदुओं को छूट क्यों नहीं मिल रही...