Politics on Pollution: प्रदूषण की `लड़ाई` बिहार पर आई
Nov 05, 2022, 12:33 PM IST
Politics on Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर केजरीवाल के बयान पर अब राजनीति तेज हो गई है....दरअसल वायु प्रदूषण को लेकर राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत ने एक साझा प्रेस वार्त्ता की.... इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण केवल दिल्ली और पंजाब की समस्या नहीं है...यह पूरे भारत की समस्या है... केजरीवाल ने बिहार के पं. चंपारण, बेतिया, मोतिहारी और अन्य जिले का नाम भी लिया...जिसके बाद अब बिहार के नेताओं के तरफ से भी केजरीवाल पर हमले किये जा रहे हैं...देखिए ये रिपोर्ट...