Bihar Municipal Election 2023: बिहार में नगर निकाय के तीसरे चरण का मतदान आज, शाम 5 बजे तक चलेगी वोटिंग
Jun 09, 2023, 12:38 PM IST
राज्य निर्वाचन के निर्देश पर आज बिहार के 31 जिलों के 45 अनुमंडलों में स्थित 58 नगरपालिकाओं में आम/उपचुनाव के तहत मतदान डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. ये वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. मतदान के लिए 1677 केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा नगर पंचायत घनश्यामपुर वार्ड संख्या-8 के वार्ड पार्षद अभ्यर्थी की मौत की वजह से एक पद स्थगित कर दिया गया है. इसी वजह से आज 806 पदों के लिए मतदान हो रहे हैं.