Diwali के जश्न के बाद Patna में पटाखों के कारण बढ़ा Pollution
Oct 26, 2022, 12:33 PM IST
सोमवार यानी 24 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार मनाया गया...दिवाली लोगों ने खूब धूमधाम से मनाई...जमकर पटाखे छोड़े गए...अब आलम यह है कि पटाखों से प्रदूषण उत्पन्न हुआ है और प्रदूषण से एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हुआ है...देखिए यह रिपोर्ट..