Patna Pollution: दिवाली के तुरंत बाद सबसे प्रदूषित शहर बना पटना
Nov 13, 2023, 11:27 AM IST
Patna Pollution: राजधानी पटना में लगातार हवा प्रदूषित हो रही है, दीपावली के ठीक बाद राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 470 से भी पार कर गया है, राजधानी पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 472 पहुंच गया है, वहीं राजधानी के राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 480 से भी पार कर गया है आपको बात करें पटना की इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 399 तक पहुंच गया है निश्चित तौर पर राजधानी पटना में जमकर आतिशबाजी हुई है और उसका असर सभा पर देखने को मिल रहा है राजधानी पटना में अब लोग जहरीली हवा सास के रूप में लेने को मजबूर है.