Jamshedpur News: सड़क बनी तालाब, लोगों ने सड़क पर ही धान की रोपाई और मछली पालन कर जताया विरोध
Jul 23, 2023, 16:29 PM IST
जमशेदपुर के सरजामदा परसुडीह मुख्य मार्ग में रोड की जर्जर स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने सरकार के कार्यों का विरोध किया. तो वहीं दूसरी तरफ सड़क के हालात में जो तालाब में तब्दील हुआ था. उस सड़क में धान रोपने के साथ-साथ मछली पालन किया गया. जिससे विधायक और सांसद की आंख खुली और इस स्थिति को दुरुस्त किया जाए. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्थानीय जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति में भी सरकार के खिलाफ आंदोलन किया. मगर सवाल यह उठता है कि जिला परिषद सदस्य होने के बावजूद भी स्थानीय क्षेत्र की सड़कें बदहाल है और जिला परिषद सदस्य सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए इस तरह का विरोध कर रही है. जो वह गलत है क्यों नहीं सड़क की बदहाली को लेकर जिला परिषद कोई कदम उठा रही है सिर्फ फोटो खिंचवा कर आम लोगों को आश्वासन देना यह कहां तक सही है.