पूनम दुबे की `बोल्डनेस` के सामने पूनम पांडे भी फेल
Dec 25, 2022, 15:00 PM IST
Viral Video : पूनम दुबे ने बहुत ही कम समय में अपनी खुद की एक खास पहचान बना ली है. हाल ही में पूनम दुबे ने साड़ी पहन कर एक भोजपुरी गाने पर ठुमके क्या लगाए की उनके चाहने वालों ने उनकी तारीफ में कमेंट बॉक्स तो भर दिया. वहीं साथ ही सोशल मीडिया पूनम की यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रही है.