Poor Man Mahant Mahto: हाय रे महंत महतो की गरीबी, दाने-दाने को मोहताज है ये परिवार
Poor Man Mahant Mahto: बिहार के पश्चिम चंपारण से एक मामला सामने आया है, जहां आखिरी पायदान पर खड़े बेबस लाचार मजलूमो के पास आज तक विकास नहीं है पहुंची है. आज भी वो भूखे पेट सोने को मजबूर है. कभी उनके घर चूल्हा जलता है, तो कभी नहीं. गरीब की ये हालत सत्ता में बैठे लोग, व्यवस्था, अधिकारी और जनप्रतिनिधि पर सवाल खड़ा कर रहीं है. आज सत्ता और व्यवस्था की लापरवाही से भूखे पेट सोने को इंसान मजबूर है. देखें वीडियो.