Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather Update: बिहार में इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून का आखिरी महीना चल रहा है, लेकिन अब तक सामान्य से 25% कम बारिश हुई है. सितंबर में जितनी बारिश होनी चाहिए थी, वह नहीं हो पाई है. आज, शनिवार को राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आज से नमी वाली हवाओं का असर बढ़ सकता है, जिससे बारिश की संभावना भी बढ़ जाएगी. खासकर 11 सितंबर से अगले दो-तीन दिनों तक दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. आज भी दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में बारिश सक्रिय रहेगी. देखें वीडियो.