बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज भी हंगामा होने के आसार, सीएम नीतीश संग तेजस्वी यादव भी होंगे शामिल
Mar 20, 2023, 14:00 PM IST
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज भी पूरी तरह हंगामे के आसार हैं. सीएम नीतीश के साथ तेजस्वी यादव भी कार्यवाही में शामिल होंगे. पिछले कुछ दिनों में विधानसभा में कई मुद्दों को लेकर काफी विरोध हुआ है. ऐसे में आज भी विपक्ष हावी होता देखा जा सकता है. सबसे अहम सड़क परिवहन विभाग जैसी 4 बड़ी योजनाओं का बजट आज पास होगा. सड़क निर्माण मंत्री के रूप में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिल को सदन के पटल पर रखेंगे.