पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे आरा सिविल कोर्ट, फैमिली कोर्ट में थी पेशी
Sep 27, 2023, 17:44 PM IST
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में तनाव के बाद सुर्खियों में हैं. पवन सिंह आज अपनी टीम के साथ आरा सिविल कोर्ट पहुंचे थे, क्योंकि आज उनकी आरा सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में पेशी थी. 2018 में पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से शादी हुई थी. इसके बाद से उनकी निजी जिंदगी लगातार तनाव के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह उन्हें लगातार पीटते थे, दुर्व्यवहार करते थे और एक बार उनका गर्भपात भी करवा चुके थे. इन सब बातों से वह हमेशा सदमे में रहती थी और यहां तक कि आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर हो जाती थी. जिसके कारण उनका जीवन तनाव में व्यतीत हो रहा था. वहीं पवन सिंह ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था और आरा सिविल कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक के लिए याचिका भी दायर की थी. तलाक के बाद भी उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने फेसबुक पर उन्हें अपना सोलमेट बताया था. आज आरा में पवन सिंह की पेशी के बाद फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि, फैसले का अभी इंतजार है. हालाँकि, पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं.