Bihar Politics: `RJD के लिए आरक्षण का मुद्दा राजनीतिक स्वार्थ`, BJP प्रवक्ता Prabhakar Mishra का बयान
Prabhakar Mishra On RJD: आरक्षण के मुद्दे पर राजद द्वारा आहूत धरना पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बयान देते हुए कहा- 'राजद के राजनीति का आधार झूठ और छलावा है, राजद के लिए आरक्षण कोई जनहित का विषय नहीं है, बल्कि आरक्षण को राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. देखें वीडियो.