छपरा के प्रखर पुंज की पेंटिंग जर्मनी के हिडेनबर्ग में
Jul 29, 2022, 18:44 PM IST
छपरा के युवा कलाकार प्रखर पुंज की पेंटिंग को जर्मनी के हिडेनबर्ग की प्रतिष्ठित इंस्पिरेशनल आर्ट मैगजीन में जगह दी गई है. प्रखर अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहंदी शॉ को देते हैं.