प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर हमला, कहा-`सिर्फ लूट खसोट के लिए चला रहे योजना`
Dec 06, 2023, 16:19 PM IST
सुराज पदयात्रा के तहत हनुमाननगर प्रखंड पहुंचे प्रशांत किशोर. प्रशांत किशोर ने बिना नाम लिए ना सिर्फ सीएम नीतीश कुमार बल्कि सीएम के करीबी मंत्री संजय झा पर भी जमकर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने कहा कि यह इलाका बाढ़ से प्रभावित है और बाढ़ न आये इसके लिए अधिकारियों द्वारा कई योजनाएं सिर्फ लूटने के लिए चलायी जा रही हैं. दरभंगा और मधुबनी के एक मंत्री आज भी जल संसाधन मंत्री बने हुए हैं. लेकिन धरातल पर कोई काम नजर नहीं आ रहा है. नहर खोदी गई लेकिन पानी नहीं आया बल्कि नहर खोदकर पैसा निकाल लिया गया. वहीं प्रशांत किशोर ने कहा कि पानी को अभिशाप बना दिया गया है. बल्कि ये पानी बिहार के लिए ताकत बन सकता है. पानी से आगे बढ़कर बिहार को बेहतर बनाया जा सकता है.