प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, शराबबंदी, जमीन सर्वे और स्मार्ट मीटर से खतरे में नीतीश सरकार की कुर्सी
सौरभ झा Sun, 29 Sep 2024-9:36 pm,
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि तीन अहम मुद्दे - शराबबंदी, जमीन सर्वे और स्मार्ट मीटर, नीतीश सरकार के पतन की वजह बन सकते हैं. किशोर ने कहा कि बिहार में चल रहा जमीन सर्वे विवादों को बढ़ाएगा, स्मार्ट मीटर से जनता नाराज है, और शराबबंदी ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. PK ने नीतीश सरकार की नीतियों को जनता के खिलाफ बताते हुए कहा कि इन मुद्दों पर राज्य की जनता सत्ताधारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार अब इन समस्याओं को संभालने में नाकाम साबित हो रही है, और ये तीन ‘S’ (शराबबंदी, सर्वे, स्मार्ट मीटर) उनकी कुर्सी के लिए ताबूत की आखिरी कील बनेंगे.