प्रशांत किशोर करेंगे नीतीश कुमार का सबसे बड़ा सपना पूरा ?
Sep 14, 2022, 22:55 PM IST
बिहार की राजनीति कब कौन सी करवट ले, कह नहीं सकते..प्रशांत किशोर नीतीश पर वार कर रहे थे, पीके को नीतीश नौसिखिया बता रहे थे. अब खबर है कि दोनों की मुलाकात हुई है. अब समझने वाली बात ये है कि आखिर ये क्यों हो रहा है और इसका मतलब क्या है?