CM नीतीश पर प्रशांत किशोर का जोरदार हमला, `भ्रष्टाचार को लेकर पूछ दिया ऐसा सवाल मचा घमासान`
Mar 16, 2023, 13:11 PM IST
राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू यादव को जमानत मिल गई है. जिस पर प्रशांत किशोर ने सवाल उठाते हुए कहा है की नीतीश कुमार का इसपर क्या कहना है. उन्होंने कहा की नीतीश कुमार न ही पक्ष में बोल रहे ना ही विरोध में कुछ बोल रहे. प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार से सवाल पूछा की डिप्टी CM तेजशिव यादव पर लगे आरोप पर उनको क्या कहना है.