पूरा बिहार पीके मस्त है, राजा को लगता है शराबबंदी है...Prashant Kishor का Nitish पर तंज
Jun 03, 2022, 11:00 AM IST
प्रशांत किशोर (Prashant kishor on Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) और शराबबंदी पर तंज कसा है. जनसुराज अभियान के तहत वैशाली पहुंचे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा बिहार पीके मस्त है, राजा को लगता है शराबबंदी ( liquor ban in bihar) लागू है.