Prashant Kishor का बड़ा बयान, `दुर्घटना कहीं हो भुगतने वाला बिहारी ही होता है`
Nov 25, 2023, 16:00 PM IST
उत्तराखंड की टनल में फंसे पांच बिहारी मजदूरों को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि दुर्घटना देश में कहीं भी हो उसमें भुगतना बिहारी को ही है. मधुबनी उत्तराखंड के उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल में 12 दिनों से फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू का काम अभी जारी है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि इसमें लगभग 5 मजदूर बिहार के भी हैं. इसको लेकर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि उत्तराखंड की निर्माणाधीन टनल में जो मजदूर फंसे हैं. उसमें चार या पांच मजदूर बिहार के हैं. बताइए कि उन पर क्या बीत रही होगी. देश में दुर्घटना कहीं भी हो, उसमें मरने वाला बिहार का ही बेटा है.