Prashant Kishor On BPSC Protest: `FIR से क्या होगा...`, अपने खिलाफ केस पर बोले प्रशांत किशोर
Prashant Kishor On BPSC Protest: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आमरण-अनशन पर अड़े प्रशांत किशोर मुश्किल में पड़ गए हैं. पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर (FIR Against Prashant Kishor) दर्ज कर ली है. इसपर प्रशांत किशोर ने मीडिया ने मीडिया से बातचीत में कहा- 'FIR से क्या होगा...', इसके अलावा प्रशांत किशोर ने और क्या कुछ कहा. देखिए इस वीडियो में.