Prashant Kishor Politics: `2 अक्टूबर को 1 करोड़ सदस्य Jan Suraaj को दल बनाएंगे`, पार्टी गठन को लेकर बोले प्रशांत किशोर
Prashant Kishor Politics: 2 अक्टूबर 2024 को प्रशांत किशोर की अगुआई में जन सुराज अभियान औपचारिक रूप से एक राजनीतिक दल का रूप लेने जा रहा है. उससे पहले प्रशांत किशोर फूल एक्शन में नजर आ रहे हैं. वो अपने बयानों के जरिए लगातार तमाम राजनीतिक पार्टियों पर हमलावर हैं. खासकर वो तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर जमकर निशाने साध रहे हैं. वहीं पार्टी के गठन को लेकर प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि ये पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि बिहार के आम लोगों की पार्टी होगी, उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर दल नहीं बना रहे हैं, बल्कि बिहार के 1 करोड़ लोग एक साथ आकर दल बनाएंगे. देखें वीडियो.