प्रशांत किशोर ने राजद और सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा
Mar 20, 2023, 20:55 PM IST
जन सुराज यात्रा लेकर छपरा पहुंचे प्रशांत किशोर. प्रशांत किशोर ने राजद और सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई. उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने से पहले ही उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की आशंका जताई थी. राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब भी उनकी सरकार बनती है कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है, जो मौजूदा हालात को देखकर सही लगता है.