Prashant kishor का Nitish पर तंज, कहा- `शराब की दुकान बंद...होम डिलीवरी चालू`
Nov 26, 2022, 06:44 AM IST
जन सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant kishor ) ने शराबबंदी पर सवाल उठाया है. प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बिहार में शराबबंदी (Bihar Liquor Ban) के बीच शराब की होम डिलीवरी हो रही है. हालांकि उनके इस दावों को महागठबंधन ने जरुर खारिज कर दिया. लेकिन बीजेपी ने एक ऐसा आरोप लगाया है जिससे राजनीति गरमाने वाली है...