Pre Wedding Shoot Funny Video : प्री-वेडिंग शूट के दौरान दुल्हन को समझाने के चक्कर में फोटोग्राफर ही हो गया ढेर
Feb 27, 2023, 13:52 PM IST
Pre Wedding Shoot Funny Video : सोशल मीडिया पर एक बेहद ही मजेदार प्री-वेडिंग शूट वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kannu_mishraji नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो में खेत में चल प्री-वेडिंग शूट रहा था, जिसको लेकर दुल्हन को समझाने फोटोग्राफर उसके पास गया लेकिन समझाने के चक्कर में फोटोग्राफर ही ढेर हो गया.