भागलपुर में गर्भवती महिला की मौत, पति बोले- `जांच नहीं हुई तो बन जाऊंगा नक्सली`
Jul 11, 2022, 12:00 PM IST
भागलपुर के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में आज भारी बवाल मच गया...दरअसल इलाज के दौरान गर्भवती की मौत हो गई... पति ने आरोप लगाया कि डॉक्टर्स की लापरवाही ने जान ले ली... और मामले की जांच कराई जाए और जांच नहीं हुई..तो वो नक्सली बन जाएगा...देखिए पूरी रिपोर्ट !