Chhath Puja 2023: तेज हुई छठ महापर्व की तैयारी, मसौढ़ी में साफ-सफाई को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक
Nov 05, 2023, 08:58 AM IST
Chhath Puja 2023: पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में छठ पर्व को लेकर एसडीएम ने मसौढ़ी, धनरुआ और पुनपुन प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की है. ये मीटिंग नगर परिषद सभागार कक्ष में आयोजित की गई थी.जिसमें इन सभी प्रखण्ड के छठ घाटों को लेकर चर्चा हुई. साफ सफाई के साथ सुरक्षा जैसे मुद्दों पर कई दिशा निर्देश जारी किए गए. एसडीएम का कहना था कि ‘सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी से निगरानी होगी. घाट के साथ अन्य जगहों पर एसडीआरएफ टीम के साथ तैराकों की तैनाती होगी ताकि अप्रिय घटना को रोका जा सके’.