Christmas 2023: 1848 में बने चर्च में की जा रही क्रिसमस की तैयारी, इस ऐतिहासिक चर्च में दूर-दूर से आते हैं लोग
Christmas : लोहरदगा के लूथरन मैदान में जिला का सबसे पुराना ऐतिहासिक चर्च स्थित है. इस जीएलए चर्च की स्थापना 1848 में की गई थी. इसके पश्चात चर्च के बगल में स्कूल स्थापित कर शिक्षण कार्य शुरू किया गया था. जानकर बताते हैं कि अंग्रेजों के द्वारा इस चर्च की स्थापना की गई थी और इसके तीन पादरी अंग्रेज ही रहें. इस ऐतिहासिक चर्च की चर्चा पूरे देश में हैं. क्रिसमस को लेकर इस ऐतिहासिक चर्च को सजाया और संवारा जा रहा है. आपसी सहयोग से इस चर्च की मरम्मती करने के साथ इसे चलाने का काम किया जाता है.