Patna के Gandhi Maidan में ऐसे बनाया जा रहा रावण
Oct 01, 2022, 15:33 PM IST
विजयादशमी आज से सिर्फ 3 दिन बाद है, पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, बता दें कि इस बार 70 फीट का रावण तैयार किया जा रहा है जबकि मेघनाथ 65 फीट और कुंभकरण 60 फीट ऊंचा होगा, देखिए कैसे बनाया जा रहा रावण !