`2024 की तैयारी कर रहे है कि नहीं... पटकनी देने वाले असली पहलवान तो लालू यादव ही हैं` - तेजस्वी यादव
Jan 26, 2023, 09:00 AM IST
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता जी की किडनी ट्रांसप्लांट हुई है. वह तुरंत ठीक भी हो गए हैं। बहन ने किडनी दी। आप लोग धन्य हैं। लालू जी ने कवायद शुरू कर दी है. आपलोग 2024 की तैयारी कर रहे हैं ना.