Presidential Election Results 2022: NDA ने किसके घर में लगाई सेंध ?
Jul 23, 2022, 10:54 AM IST
राष्ट्रपति चुनाव ( Presidential Election Results 2022) में एनडीए कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू ( Droupadi Murmu) को शानदार जीत हासिल हुई है. क्रॉस वोटिंग (Cross Voting in Presidential Election ) भी खूब हुई है. बिहार में आंकड़े तो ये कह रहे हैं कि 7 वोट अधिक पड़े हैं. बीजेपी दावा कर रही है कि RJD के विधायक टूटे हैं.