जेल में कैदियों ने मनाया छठ, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया पूजा का समापन
Nov 20, 2023, 15:10 PM IST
गया सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने भी लोक आस्था का महापर्व 4 दिवसीय छठ पर्व पर आज सोमवार को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की है. जेल प्रशासन के द्वारा जेल परिसर में ही अर्घ्य देने के लिए बनाया गया था. वहीं छठ कर रहे बंदियों को पूजन सामग्री भी उपलब्ध कराया गया था. जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया की जेल में बंद 7 महिला बंदी और 2 पुरुष बंदी के द्वारा छठ व्रत किया गया है. इस दौरान सभी बंदी मिलकर छठ पर्व को मनाया है.