Prithvi Shaw: `शराब` के नशे में पृथ्वी शॉ से हुई मारपीट, जानिए क्या है पूरा मामला
Feb 16, 2023, 19:33 PM IST
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके मुताबिक ये पूरा झगड़ा बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट के पास एक लग्जरी होटल में शुरू हुआ. इस दौरान दो फैन्स एक महिला और एक पुरुष ने क्रिकेटर से सेल्फी लेने की बात की. कुछ तस्वीरों के बाद शॉ ने मना कर दिया, लेकिन उन्होंने और सेल्फी की मांग की. जिसके बाद शॉ ने अपने दोस्त और होटल मैनेजर को फोन किया और उन्हें भेजने को कहा. बाहर निकाले जाने के बाद फैंस होटल के बाहर पृथ्वी शॉ का इंतजार करने लगे, बताया जा रहा है की इस दौरान उनके साथ कुछ और लोग भी हथियार और बेसबॉल बैट लिए हुए थे. जब शॉ और उनके दोस्त कार से बाहर निकले तो इन लोगों ने उनका पीछा किया. ओशिवारा के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर उन्हें रोका और शीशे तोड़ दिए.